नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई (NHAI) ने देशभर में टोल टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। टोल टैक्स में यह बढ़ोतरी 3 जून से लागू होगी।
इसका असर 1100 टोल प्लाजा पर लागू होगा। इसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स में औसत 5% की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी महंगाई में हुई बढ़ोतरी के कारण लिया गया है। आपको बता दें कि पहले यह फैसला 1 अप्रैल से लागू होना था। एनएचएआई के इस फैसले से आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) के शेयर में तेजी देखने को मिली। आईआरबी इन्फ्रा की कुल आय का 30% टीओटो (TOT) यानी टोल ऑपरेट ट्रांसफर और बीओटी (BOT) यानी बिल्ट ओन ट्रांसफर से आती है। कंपनी के पास कुल 17 टोल प्रोजेक्ट्स हैं। आईआरबी इन्फ्रा के टोल प्रोजेक्ट में 21% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने 2024 के अप्रैल के महीने में तीन नए टोल प्रोजेक्ट्स जोड़े। कंपनी के टोल कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चौथी तिमाही में टोल कलेक्शन आय का 70% रहा है। इस दौरान कुल आय 1410 करोड़ रुपये रही है। जनवरी 2024 में टोल कलेक्शन 25% बढ़कर 467 करोड़ रुपये रही है। वहीं फरवरी में 31% बढ़कर 462 करोड़ रुपये रही है। वहीं मार्च 2024 में टोल कलेक्शन 30% की बढ़ोतरी के साथ 481 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। इसके अलावा अप्रैल 24 में 29% की वृद्धि के साथ 503 करोड़ रुपये रही है। आईआरबी इन्फ्रा का शेयर 10.29% चढ़ कर 72.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 03 जून 2024)
Add comment