दवा कंपनी ल्यूपिन लगातार अपनी घरेलू के अलावा वैश्विक स्तर पर पोर्टफोलियो बढ़ाने का प्रयास करते रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने दवा कंपनी सनोफी के 2 ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने सनोफी से आराणे (Aarane) और नालक्रोम (Nalcrom) ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण का लक्ष्य कंपनी की वैश्विक स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करना है। कंपनी सांस, पेट, आंत से जुड़ी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा के क्षेत्र में स्थिति मजबूत करने का लक्ष्य है। कंपनी ने सनोफी से जर्मनी में Aarane ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है। वहीं कनाडा और नीदरलैंड्स में सनोफी से Nalcrom ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने ब्रांड्स के अलावा ट्रेडमार्क राइट्स का भी अधिग्रहण किया है। ल्यूपिन के कॉरपोरेट डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट Fabrice Egros ने कहा कि, इस अधिग्रहण से कंपनी की वैश्विक स्थिति और मजबूत हुई है। सांस और आंत से पीड़ित मरीजों को इस अधिग्रहण का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कंपनी की स्विस सब्सिडियरी ल्यूपिन अटलांटिस होल्डिंग्स SA ने एसेट खरीद समझौता पर हस्ताक्षर किया था। यह करार फ्रांस की बहुद्देशीय कंपनी सनोफी के यूरोप और कनाडा में पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण 91 करोड़ रुपये में किया गया है। इसके अलावा 72 करोड़ रुपये सेल्स माइल्सस्टोन हासिल करने पर देना होगा। इन ब्रांड्स का टर्नओवर 31 मार्च 2023 तक करीब 53 करोड़ रुपये थी।
(शेयर मंथन, 06 जून, 2024)
Add comment