रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल (RVNL) को पूर्वोत्तर रेलवे और डीएचबीवीएन (DHBVN) यानी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड से कई ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी को मिले ऑर्डर की रकम करीब 500 करोड़ रुपये है। कंपनी को ईस्टर्न रेलवे से आसनसोल डिवीजन के तहत सीतारामपुर बाइपास के निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट की लागत 390.97 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कंपनी गुरुग्राम से एससीएडीए (SCADA) यानी सुपरवाइजरी कंट्रोल और डाटा एक्विजिशन को लागू करने के लिए ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम और आउटेज मैनेजमेंट सिस्टम के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर रीवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम यानी आरडीएसएस (RDSS) के तहत डीएचबीवीएन के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। इस प्रोजेक्ट की लागत 124.37 करोड़ रुपये है।
आपको बता दें कि चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 33.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। चौथी तिमाही में मुनाफा 359 करोड़ रुपये से बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी की आय में 17.4% की बढ़ोतरी हुई है। आय 5719.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 6714 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 21.8% बढ़ा है। कामकाजी मुनाफा 374.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 456.4 करोड़ रुपये रहा है। वहीं चौथी तिमाही में मार्जिन 6.6% से बढ़कर 6.8% रहा है। कंपनी का शेयर 0.50% चढ़ कर 353.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 06 जून, 2024)
Add comment