शेयर मंथन में खोजें

यूनियन बैंक के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

सरकारी क्षेत्र की बैंक यूनियन बैंक के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बैंक की अधिकतम 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बैंक यह रकम क्यूआईपी (QIP) और बॉन्ड्स के जरिए जुटाएगी।

 11 जून यानी मंगलवार को यूनियन बैंक की हुई बोर्ड बैठक में फंड जुटाने को मंजूरी दी है। बैंक के मुताबिक यह रकम पब्लिक इश्यू के जरिए जुटाई जाएगी। साथ ही BASEL-III कंप्लायंट अतिरिक्त टियर-1 और टियर-2 बॉन्ड्स के जरिए रकम जुटाई जाएगी। कंपनी 6000 करोड़ रुपये की रकम चरणों में जुटाएगी जो कि अधिकतम 10000 करोड़ की सीमा में होगा। यह रकम पब्लिक इश्यू, राइट्स इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट्स जिसमें क्यूआईपी भी शामिल है। हालाकि इस रकम को जुटाने के लिए भारत सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है। इसके अलावा रेगुलेटरी मंजूरी के साथ शेयरधारकों की मंजूरी भी लेनी होगी। इसके अलावा 4000 करोड़ रुपये की रकम BASEL-III कंप्लायंट बॉन्ड्स के जरिए जुटाएगी। पिछले 4 महीने में बैंक की ओर से फंड जुटाने की यह प्रक्रिया तीसरी बार की गई है। इससे पहले बैंक ने फरवरी में क्यूआईपी के जरिए 3000 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी। इससे पहले पिछले साल अगस्त में भी क्यूआईपी के जरिए 5000 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी। फंड जुटाने के प्रस्ताव के मंजूरी के बाद शेयर 0.62% गिरकर 146.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। बैंक का शेयर इस साल अब तक 21% तक चढ़ चुका है।

(शेयर मंथन, 11 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"