ग्लेनमार्क फार्मा को दवा की अर्जी के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिली है।
कंपनी को यह मंजूरी एसोमेप्राजोल मैग्नीशियम डिलेड रिलीज (Esomeprazole Magnesium Delayed-Release) के लिए मिली है। इस दवा का इस्तेमाल चुनिंदा पेट और आहार नली से जुड़ी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। इसमें एसिड रिफ्लक्स और अल्सर जैसी बीमारियां शामिल हैं। दवा के इस्तेमाल से पेट में एसिड की मात्रा में कमी आती है। इसके इस्तेमाल से हर्टबर्न और किसी चीज को खाने में आ रही दिक्कत में कमी आती है। यह दवा 20 मिलीग्राम क्षमता में उपलब्ध है। यह Haleon US होल्डिंग LLC के नेक्सियम दवा के बराबर है। अमेरिका में इस दवा का वितरण ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक करेगी। पिछले 1 साल के अंदर अमेरिका में इस दवा की सालाना बिक्री 25.9 करोड़ डॉलर रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 197 प्रोडक्ट्स हैं। इसके अलावा 50 दवाओं की अर्जी यूएसएफडीए के पास लंबित हैं। कंपनी का शेयर 1.02% चढ़ कर 1202.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 12 जून 2024)
Add comment