शेयर मंथन में खोजें

जर्मनी की apoBank से मिला ऑर्डर, ओलंपस के साथ करार का विस्तार

आईटी की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक (HCLTech) ने एक बड़े सौदे पर हस्ताक्षर किया है। यह सौदा जर्मन कंपनी के साथ किया गया है। इस सौदे की रकम करीब 27.8 करोड़ डॉलर है।

 यह सौदा जर्मनी की सबसे बड़ी को- ऑपरेटिव बैंक के साथ किया गया है। इस बैंक का नाम apoBank है। आपको बता दें कि HCLTech भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। कंपनी बैंक को नतीजों पर फोकस करने वाले मैनेज्ड सर्विसेज मॉडल को हासिल करने में मदद करेगी। apoBank बैंक का मकसद ऊंचे स्तर के और कंप्लायंट डिजिटल फाउंडेशन सर्विस देना है। इसके साथ ही बैंक को तेज और सुरक्षित बैंकिंग सवा ग्राहकों को मुहैया कराना मकसद है। इसके अलावा कंपनी ने Olympus के साथ करार का विस्तार किया है। यह साझेदारी का विस्तार इंजीनियरिंग और R&D के क्षेत्र में किया गया है। इसके तहत हैदराबाद में डेडिकेटेड प्रोडक्ट इनोवेशन सेंटर खोलेगी। । कंपनी Olympus के प्रोडक्ट डेवलपमेंट को AI के जरिए मदद करेगी। एचसीएल टेक Olympus को अमेरिका, यूरोप, मिडिल-ईस्ट, अफ्रीका ऑपरेशंस के लिए मदद करेगी। HCL Tech का शेयर 0.70% चढ़कर 1,438.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 12 जून 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"