जिंदल स्टील ऐंड पावर ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 20.9% की कमी आई है। कंपनी का मुनाफा 1691.8 करोड़ रुपये से घटकर 1338 करोड़ रुपये रह गया है।
वहीं कंपनी की आय में 8.2% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी की आय 12,588 करोड़ रुपये से बढ़कर 13617.8 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 8% बढ़ा है। कामकाजी मुनाफा 2628 करोड़ रुपये से बढ़कर 2839 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का कामकाजी मार्जिन 21% के स्तर पर सपाट रहा है। कंपनी का कारोबार स्टील,माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा है। कंपनी के पास भारत की पहली स्टील बनाने के लिए कोल गैसिफिकेशन इकाई है।निजी सेक्टर में पटरी बनाने वाली एकमात्र कंपनी है। यही नहीं जेएसपीएल भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो फैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर बनाती है। कंपनी का शेयर 2.02% तक चढ़ कर 972.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2024)
Add comment