दवा कंपनी सिप्ला ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 18% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 995.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1178 करोड़ रुयये हो गया है।
कंपनी की आय में 6% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं कंपनी की आय 6329 करोड़ रुपये से बढ़कर 6694 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 15% से बढ़ा है। कामकाजी मुनाफा 1493.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1715.9 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 23.6% से बढ़कर 25.6% हो गया है। कंपनी के उत्तरी अमेरिकी कारोबार से आय 25 करोड़ डॉलर रहा है। यह कंपनी की ओर से किसी एक तिमाही में अब तक की सबसे अच्छी आय है। यह बेहतर पोर्टफोलियो के कारण संभव हो सका है। सिप्ला की भारतीय कारोबार से आय में 10% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के पास करीब 8449 करोड़ रुपये की नकदी है। कंपनी की अन्य आय 18% बढ़कर 160 करोड़ रुपये रही है। सिप्ला का शेयर 1.34% गिर कर 1553.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।
(शेयर मंथन, 29 जुलाई 2024)
Add comment