फार्मा की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन ने कल वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 77% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 452 करोड़ रुपये से बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 16% की वृद्धि देखने को मिली है।
कंपनी की आय 4814 करोड़ रुपये से बढ़कर 5600 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 45% का जबरदस्त उछाल देखा गया है। कामकाजी मुनाफा 857 करोड़ रुपये से बढ़कर 1241 करोड़ रुपया हो गया है। कंपनी के मार्जिन में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 17.8% से बढ़कर 22.2% हो गया है। कंपनी की अन्य आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के अमेरिकी कारोबार से आय में 28% की वृद्धि हुई है, वहीं भारतीय कारोबार से आय में 17.5% की बढ़त देखने को मिली है। अच्छे नतीजों के बाद नोमुरा ने खरीदारी की राय के साथ ही 1952 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1785 रुपये का लक्ष्य दिया है। ल्यूपिन का शेयर 4.38% चढ़ कर 1994.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 7 अगस्त 2024)
Add comment