एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 24.4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 127 करोड़ रुपये से बढ़कर 158 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 1.7% की गिरावट देखी गई है।
आय 1738 करोड़ रुपये से घटकर 1708 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी स्तर पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। 235 करोड़ रुपये के कामकाजी घाटे के मुकाबले 49 करोड़ रुपये का कामकाजी मुनाफा दर्ज हुआ है। पहली तिमाही में मार्जिन 2.8% रहा है। दूसरे खर्चो में तिमाही आधार पर कमी देखने को मिली है और यह 336 करोड़ रुपये से घटकर 172 करोड़ रुपये रह गया है। इसके अलावा बोर्ड ने 11.15 लाख शेयरों के आवंटन को भी मंजूरी दी है। बोर्ड से 50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटन को मंजूरी मिली है। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह सेटलमेंट के कारण हुए आय है। कंपनी ने यह सेटलमेंट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा और कुछ दूसरी कंपनियों के साथ किया है। कंपनी ने अब तक का इंडस्ट्री में 91% का रिकॉर्ड घरेलू लोड फैक्टर हासिल किया है। कंपनी पहले ही क्यूआईपी (QIP) के जरिए 3000 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इसके सितंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर 1.02% चढ़ कर 55.59 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 अगस्त 2024)
Add comment