राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की मुंबई पीठ ने बुधवार (21 अगस्त) को स्टॉक एक्सचेंज से आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग अर्जी को मंजूरी दे दी। इसके अतिरिक्त, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गयी सूचना में कहा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को सेबी (निप्टान कार्यवाही) विनियम, 2018 (निप्टान विनियम) के तहत 69,82,500 रुपये (उनसठ लाख अस्सी हजार पाँच सौ रुपये मात्र) निप्टान राशि का भुगतान किया है।’
इसके फलस्वरूप कंपनी के शेयर 6.02% की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 798 रुपये प्रति शेयर पर पहुँच गये। ये स्टॉक एनएसई पर आज 7.52% की गिरावट के साथ 784.50 रुपये पर बंद हुआ।
बीएसई पर आज कंपनी 87,000 शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। यह संख्या दो हफ्तों के औसत कारोबार 31,000 शेयरों से अधिक था। इस शेयर का कारोबार 7.18 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका बाजार पूँजीकरण (एम-कैप) 26,122.36 करोड़ रुपये हो गया।
यह शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिनों के सिंपल मूविंग ऐवरेज (SMAs) से ऊपर कारोबार कर रहा था। इसका 14 दिनों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58.17 पर था। इस संदर्भ में 30 के नीचे की संख्या का तात्पर्य बिकवाली का दबाव होता है, वहीं 70 से ऊपर ओवरबॉट माना जाता है। जून 2024 तक कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 74.65% थी।
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment