श्याम मेटालिक्स ऐंड एनर्जी ने अपने पहले 20.43 MW वाले प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है। कंपनी ने 100 मेगा वाट के रिन्युएबल एनर्जी को अपने मैन्युफैक्चरिंग इकाई और ऑफिस के लिए इस्तेमाल करने का ऐलान किया है। इस प्रोजेक्ट को तीन चरणों में विभाजित किया गया है।
पहले दो चरणों में 10 मेगा वाट विकसित करने के लिए 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं तीसरे चरण में 10.43 मेगा वाट को विकसित किया गया है। आपको बता दें कि श्याम मेटालिक्स ऐंड एनर्जी एक नामी इंटीग्रेटेड मेटल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी की देशभर में अपने इकाई में रूफटॉप और फ्लोटिंग सोलर इकाई लगाने की योजना है। कंपनी की देश के ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी मिशन के पक्ष में सस्टेनेबल एनर्जी और डिकार्बोनाइजेशन के पक्ष में है। वित्त वर्ष 24 में औसत पावर की लागत 3.10 रुपये प्रति किलो वाट आवर रही है। कंपनी की सोलर प्लांट लगाकर लागत में कमी लाना मकसद है। कंपनी की फिलहाल 377 मेगा वाट कैप्टिव पावर जनरेशन क्षमता है वहीं रिन्युएबल पावर जनरेशन क्षमता 9 मेगा वाट की है। इसका इस्तेमाल लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स, फेरो अलॉय और एल्युमीनियम फॉयल के उत्पादन में किया जाता है। कंपनी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कवरेज की शुरुआत की है। यूबीएस ने खरीदारी की राय के साथ 1200 रुपये का लक्ष्य दिया है। श्याम मेटालिक्स का शेयर 6.30% चढ़ कर 811.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 22 अगस्त 2024)
Add comment