शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही कंपनी प्रीमियर एनर्जी ने एंकर निवेशकों से 846 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आपको बता दें कि कंपनी की आईपीओ (IPO) के जरिए 2830 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
सोलर सेल और मॉड्यूल का उत्पादन करने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जी का आईपीओ मंगलवार यानी 27 अगस्त से खुला है। कंपनी का आईपीओ 29 अगस्त तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 427-450 रुपये तय किया गया है। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंपनी के एंकर निवेशकों में नोमुरा फंड्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC MF), ICICI प्रू एमएफ, ऐक्सिस एमएफ,कोटक एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, सुंदरम एमएफ और यूटीआई एमएफ शामिल हैं। कंपनी ने 1.88 करोड़ इक्विटी शेयर 60 फंड हाउस को 450 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किया है। शेयर आवंटन के जरिए कंपनी ने 846 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। हैदराबाद आधारित इस कंपनी के आईपीओ में फ्रेश शेयरों के अलावा ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। फ्रेश शेयरों की बिक्री के जरिए 1291.4 करोड़ जुटाए जाएंगे वहीं ओएफएस के जरिए 3.42 करोड़ शेयरों की बिक्री के जरिए 1,539 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इस तरह आईपीओ के जरिए कुल 2,830 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ओएफएस के तहत साउथ एशिया ग्रोथ फंड-II होल्डिंग LLC अपने 2.68 करोड़ शेयर बेचेगी। वहीं South Asia EBT भी 1.72 लाख शेयर बेचेगी। इसके अलावा प्रोमोटर चिरंजीव सिंह सलूजा भी 72 लाख शेयर बेंचेगे। कंपनी के पास इस सेक्टर में 29 सालों का लंबा अनुभव है। कंपनी की सोलर सेल्स के लिए सालाना इंस्टॉल्ड क्षमता 2 गीगा वाट की है जबकि सोलर मॉड्यूल्स के लिए यह क्षमता 4.13 गीगा वाट है। कंपनी की 5 मैन्युफैक्चरिंग इकाई है। कंपनी की आय पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 के 1428 करोड़ रुपये के मुकाबले 3143 करोड़ रुपये रही है।
(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2024)
Add comment