एमऐंडएम ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंस ने मॉर्गेज कारोबार में उतरने का फैसला किया है। कंपनी मॉर्गेज कारोबार में शुरुआती तौर पर 20-30 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 13 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में मॉर्गेज कारोबार में उतरने को मंजूरी दी है।
कंपनी इस नए कारोबार के तहत हाउसिंग फाइनेंस, टॉप अप लोन, लीज रेंटल डिस्काउंटिंग, होम इंप्रूवमेंट्स और एक्सटेंशन लोन, बैलेंस ट्रांसफर लोन और कंस्ट्रक्शन फाइनेंस का काम करेगी। इसके अलावा कंपनी की अफॉर्डेबल हाउसिंग लोन के लिए सरकारी योजनाओं में भी शामिल होगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में मॉर्गेज कारोबार के विस्तार को मंजूरी दी है। कंपनी की अगले 12 महीने में 20-30 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इसमें आईटी इंफ्रा पर निवेश भी शामिल है। कंपनी की पहले से मौजूद रिटेल लेंडिंग नेटवर्क का फायदा उठाते हुए मौजूदा और नए ग्राहक को जोड़ेगी। इससे फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में उपस्थिति और मजबूत होगी। हाल ही में पहली तिमाही के जारी नतीजे में कंपनी के मुनाफे में 45% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। मुनाफा 352.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 513 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का शेयर 0.42% चढ़ कर 332.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 14 सितंबर 2024)
Add comment