फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज के लिए किया है। यह सॉल्यूशंस मल्टी मॉडल और मल्टी चैनल सर्च अनुभव के आधार पर होगा।
माइक्रोसॉफ्ट के साथ किए गए करार के तहत वैश्विक स्तर पर ग्राहको को एडवांस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज मुहैया कराएगी। कंपनी के मुताबिक इस साझेदारी का लक्षय माइक्रोसॉफ्ट Azure OpenAI सर्विस का फायदा उठाते हुए कार्यक्षमता और इनोवेशन को बढ़ावा देना है। इस सर्विस का दायरा कई उद्योग तक बढ़ाकर ले जाना है। इसके साथ ही कंपनी Azure AI Search, Azure AI-Language का इस्तेमाल जेनरेटिव एआई पावर्ड सॉल्यूशंस मुहैया कराएगी। इसके साथ ही बिजनेस प्लैटफॉर्म मुहैया कराएगी ताकि एंटरप्राइज यानी छोटी कंपनियां आंकड़ों के आधार पर अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकें। इससे कंपनी की कार्यक्षमता सुधरने के साथ साथ उसके कारोबार की व्यक्तिगत पहचान भी बन पाएगी। आपको बता दें कि र्स्टसोर्स सॉल्यूशंस बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) सर्विस प्रोवाइडर करने वाली कंपनी है। कंपनी का शेयर सोमवार को 1.08% गिर कर 307.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2024)
Add comment