टोरेंट पावर को महाराष्ट्र सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है। टोरेंट पावर ने MSEDCL यानी (एमएसईडीसीएल) महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ पंप्ड हाइड्रो एनर्जी स्टोरेज फैसिलिटी एग्रीमेंट (PHESFA) किया है। इसके तहत रोजाना आठ घंटे की बिजली आपूर्ति करनी होगी जो 1500 मेगा वाट की डिस्चार्ज क्षमता के बराबर होगी।
इसमें अधिकतम लगातार 5 घंटे से ज्यादा का डिस्चार्ज नहीं होना भी शामिल है। टोरेंट पावर को MSEDCL से 17 सितंबर यानी मंगलवार को लेटर ऑफ इंटेंट यानी एलओआई (LoI) मिला है। यह एलओआई 1500 मेगा वाट के पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए मिला है। कंपनी ने यह ऑर्डर सफलतापूर्वक बोली लगाकर जीती है। महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन यानी एमईआरसी (MERC) से मंजूरी मिलने के बाद विस्तृत तौर पर एलओआई जारी किया जाएगा। यह टेंडर डॉक्यूमेंट में तय किए टैरिफ के आधार पर जारी किया जाएगा। पंप्ड हाइड्रो एनर्जी स्टोरेज फैसिलिटी से MSEDCL को 40 साल तक पावर की सप्लाई करनी होगी। यह टोरेंट पावर के विस्तृत रणनीति के हिस्से के तहत है जिसमें एनर्जी स्टोरेज क्षमता को बढ़ावा देना है। महाराष्ट्र सरकार का यह कदम एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस की बढ़ती जरूरत और इसके भरोसेमंद होने कारण लिया गया है। हाल के दिनों में सोलर और विंड एनर्जी की मांग लगातार बढ़ रही है। टोरेंट पावर ने इस प्रोजेक्ट के लिए कई जगहों को चिह्नित किया है। यह जगह कई राज्यों में मौजूद हैं। कंपनी ने हाल ही में 5-8 गीगा वाट क्षमता इंस्टॉल करने की योजना का ऐलान किया है। इसके लिए 25000-35000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। टोरेंट पावर का शेयर 8.59% चढ़ कर 1932.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2024)
Add comment