भारत सरकार की नवरत्न कंपनी IREDA यानी इंडिया रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (Indian Renewable Energy Development Agency Limited) की क्यूआईपी (QIP) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दी है। कंपनी को यह मंजूरी विनिवेश विभाग यानी दीपम (DIPAM) से मिली है।
कंपनी क्यूआईपी के जरिए 4500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। कंपनी को फंड जुटाने के लिए मंजूरी अल्टरनेटिव मैकेनिज्म के आधार पर दी गई है जो ऊच्च स्तरीय समिति की सिफारिश के बाद दी गई है। इसके साथ कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 7 फीसदी तक घट जाएगी। कंपनी में पूंजी डालने की यह प्रक्रिया एक या एक से दो चरणों में की जाएगी। इसके लिए अगस्त 2024 में बोर्ड से मंजूरी मिली थी। इसमें फंड जुटाने के लिए कई विकल्पों पर विचार किया गया था। इसमें एफपीओ (FPO) यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर, राइट्स इश्यू या प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए हो सकता है। सरकार की कंपनी में 75 फीसदी हिस्सेदारी है। IREDA का शेयर 1.15% चढ़ कर 230.01 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2024)
Add comment