सरकारी कंपनी पावरग्रिड ने गुजरात में ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए बोली जीती है। इस प्रोजेक्ट के तहत डायनैमिक रिएक्टिव कंपनसेशन सिस्टम (STATCOMs) लगाने की जिम्मेदारी कंपनी को मिली है।
यह काम खावड़ा पुलिंग स्टेशन के साथ इससे सटे इलाकों में करना है। कंपनी की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक टैरिफ आधारित कंपीटिटिव बिडिंग (TBCB) के तहत बोली जीती है। यह बोली इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए जीती है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट बूट यानी बीओओटी (BOOT) आधार पर मिला है। बीओओटी यानी बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर आधार पर मिला है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3.7% गिरावट के साथ 3412.2 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आय 1.7% गिर कर 10,068 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कामकाजी मुनाफा 2.9% के नुकसान के साथ 8744 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 86.9% रहा था। कंपनी का शेयर 2.61% चढ़ कर 350.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 24 सितंबर 2024)
Add comment