दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माण करने वाली दिग्ज कंपनी ने सितंबर महीने के ऑटो बिक्री के आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं। कंपनी की कुल बिक्री में 20% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी की कुल बिक्री 20% बढ़कर 4.69 लाख इकाई रही है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 3.92 लाख इकाई गाड़ियां बेची थी। घरेलू बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं घरेलू बिक्री 2.53 लाख इकाई से बढ़कर 3.11 लाख इकाई रही है। मोटरसाइकिल बिक्री 22% बढ़कर 4 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गई है। सितंबर में निर्यात 13% बढ़कर 1.57 लाख इकाई दर्ज हुआ है। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिक्री 6% बढ़कर 69,042 इकाई दर्ज हुई है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दोपहिया वाहनों की बिक्री 3.27 लाख इकाई से बढ़कर 4 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं घरेलू स्तर पर दोपहिया वाहनों की बिक्री में 28 फीसदी की बढ़त देखी गई है। दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.02 लाख इकाई से बढ़कर 2.59 लाख इकाई रही है। दोपहिया वाहनों का निर्यात 13 फीसदी से बढ़कर 1.41 लाख इकाई रही है। कंपनी का शेयर मंगलावर को 1.53 फीसदी गिर कर 12,157.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2024)
Add comment