शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 9 फीसदी, आय 21.8% बढ़ी

दोपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा स्टैंडअलोन आधार पर 9 फीसदी से बढ़ा है। मुनाफा 1836 करोड़ रुपये से बढ़कर 2005 करोड़ रुपये रहा है। वहीं एडजस्टेड आधार पर मुनाफा 1836 करोड़ रुपये से बढ़कर 2216 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।

 कंपनी की आय में 21.8% की बढ़ोतरी देखी गई है। आय 10,777 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,127 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 24% की वृद्धि देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 2133 करोड़ रुपये से बढ़कर 2652 करोड़ रुपये रहा है। वहीं मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 19.8% से बढ़कर 20.2% रहा है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने डेफर्ड टैक्स के लिए 211 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है। खास बात यह रही कि कंपनी की आय पहली बार 13,000 करोड़ रुपये के पार निकली।

दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का ब्रेक-ईवन प्रदर्शन रहा है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की कमी की भरपाई इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (E-3W) के मुनाफे से की है। लैटिन अमेरिका में कंपनी के कारोबार की वृद्धि 20% रही है वहीं अफ्रीका में कारोबार निगेटिव जोन में रहा। कंपनी को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में गाड़ियों का निर्यात दूसरी तिमाही से बेहतर रहेगा। इंसस्ट्री के स्तर पर 100 सीसी सेगमेंट में गिरावट देखी गई है। कंपनी चेतक का अपग्रेडेड संस्करण 2025 के शुरुआत में बाजार में उतारेगी। तीसरी और चौथी तिमाही में सीएनजी (CNG) बाइक की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करेगी। सब्सिडियरी बजाज ब्राजील में कारोबार विस्तार के लिए 84 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ।

 

(शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"