टीओपीएल के 49% हिस्से का अधिग्रहण करेगी स्वान एनर्जी
स्वान एनर्जी टीओपीएल यानी ट्रायम्फ ऑफशोर प्राइवेट लिमिटेड के 49% हिस्से का अधिग्रहण करेगी। इस हिस्से का अधिग्रहण कंपनी आईएफएफसीओ यानी इफ्को (IFFCO) से करेगी। कंपनी इस अधिग्रहण के लिए 440 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इफ्को यानी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड से यह अधिग्रहण करेगी।