जीई पावर को एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज से ऑर्डर मिला
GE Power यानी जीई पावर कंपनी को एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (NTPC GE Power Services Private Ltd) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 243.36 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट यानी (LoI) मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत एलएमजेड (LMZ) स्ट्रीम टर्बाइन के रिनोवेशन और आधुनिकीकरण का काम शामिल है।