महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का सितंबर में एसयूवी बिक्री में 24% का उछाल, कुल बिक्री में 16% की बढ़ोतरी दर्ज
ऑटो कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने सितंबर महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी की कुल बिक्री में 16% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर में कंपनी ने कुल 87,839 गाड़ियां बेची है। पिछले साल कंपनी ने 75,604 इकाई गाड़ियां बेची थी।