थर्मल पावर उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने MAHAPREIT के साथ संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया है। इस जेवी के गठन का मकसद रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट विकसित करना है। इस रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट की क्षमता 10 गीगा वाट प्रस्तावित है।
26 सितंबर यानी गुरुवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी की सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड यानी एनजीईएल (NGEL) ने संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए करार किया है। यह करार महात्मा फुले रिन्युएबल एनर्जी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ किया गया है। नए गठित संयुक्त उपक्रम का फोकस 10 गीगा वाट के रिन्युएबल एनर्जी पार्क और प्रोजेक्ट्स विकसित करने पर होगा। मुख्य रुप से इसका विकास महाराष्ट्र में किया जाएगा। हालाकि इसका दायरा महाराष्ट्र के अलावा दूसरे राज्यों में भी बढ़ाने पर सोचा जा सकता है। हाल ही में कंपनी की सब्सिडियरी ने आईपीओ के लिए अर्जी दी है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का गठन अप्रैल 2022 में हुआ था। कंपनी का शेयर 0.53% चढ़ कर 436.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 27 सितंबर 2024)
Add comment