निफ्टी में 18450 का स्तर बहुत अहम है। ट्रेडर्स को इसे चेतावनी की तरह समझना चाहिए। निफ्टी जब तक इस स्तर के नीचे नहीं जाता है, तब तक लॉन्ग पोजीशन लेने के आसार बने रहेंगे। इस स्तर के नीचे लुढ़कते ही उन्हें अपने सौदों से बाहर निकल जाना चाहिए। यह स्तर अगर टूटता है तो निफ्टी को 18200 के नीचे नहीं जाना चाहिए और इसके बाद 18050 का स्तर देखने वाला है।
इसके नीचे बाजार में मध्यम अवधि का करेक्शन आ सकता है। जब तक ये सब नहीं होता, तब तक बाजार में कोई दिक्कत नहीं है। निफ्टी और निफ्टी बैंक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
Nifty Bank Nifty Prediction, Bank Nifty Nifty Prediction, Nifty Prediction for Tomorrow, Nifty Live Trading, Nifty Trading Live, Bank Nifty Live Trading, BankNifty Options for Tomorrow, Live Day Trading, Intraday Trading Live, Intraday Live Trading, Shomesh Kumar
(शेयर मंथन, 07 जून 2023)