कच्चे तेल में तेजी रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से थी, वो अब थमने लगी है। इसलिए मेरे हिसाब से मौजूदा स्तरों पर भी इसके भाव अधिक हैं। इसके भाव अंतत: 70 से 60 डॉलर के आसपास आकर ठहरेंगे। इसके बाद इसमें वापस ऊपर की चाल आयेगी। लेकिन ये इस साल नहीं अगले साल होगा।
ब्याज दरों में कटौती शुरू होने के बाद जब इसका असर अर्थव्यवस्था में दिखने लगेगा, तब कच्चा तेल के भाव 80 डॉलर की ओर जायेंगे। मगर इसके पहले ये 60 डॉलर या उसके नीचे भी जा सकता है। एमसीएक्स में कच्चा तेल के भाव 5000 रुपये के आसपास आकर स्थिर होंगे। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
Crude Oil Price Forecast, Brent Crude Oil Price, Crude Oil Prices Drop, Crude Oil Prices Decline, Crude Oil Price, Crude Oil Trading, Crude Oil Price Rise, Global Crude Oil Prices, MCX Crude Oil Live Trading Today, MCX Crude Oil Target, Shomesh Kumar
(शेयर मंथन, 07 जून 2023)