मुझे जीडीपी के आँकड़ों से कोई हैरानी नहीं है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ही इस बारे में संकेत दे दिया था। मैं इतना कहना चाहता हूँ कि इन आँकड़ों से बहुत उत्साहित नहीं होना चाहिए। इन आँकड़ों से यह जरूरी साबित होता है कि हमारी विकास दर संतोषपूर्ण दिख रही है। इसमें कोई नकारात्मकता नहीं दिख रही है और न ही आयात का भय लग रहा है।
ये सारी चीजें भारतीय अर्थव्यवस्था के पक्ष में जाती हैं। ये आँकड़े अनुमान के अनुरूप हैं, इसलिए इनके बारे में बहुत उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। ये चलन एक-दो तिमाही और चलता है, तो हमें मानना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार में तेजी आ गयी है। इसके बारे में और समझने के लिए जरूर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
GDP, India GDP, GDP Growth, What is GDP, GDP PPP, GDP Ranking, GDP History, India GDP Growth, Top 10 Country GDP, India GDP 2023
(शेयर मंथन, 07 जून 2023)