मुझे लगता है के बाजार में छोटा कूल ऑफ आ सकता है या कंसोलिडेशन होगा और फिर बाजार में तेजी आयेगी। आँकड़ों को देखकर लग रहा है कि शायद निफ्टी बैंक में करेक्शन के हालात बन रहे हैं। निफ्टी बैंक अगर 43000 के नीचे बंद होता है तो फिर इसमें 41500 तक करेक्शन आ सकता है।
ऐसा होने पर निफ्टी के 18200, 18300 की तरफ जाने के आसार बढ़ जायेंगे। ध्यान रखने की बात ये है कि 18000 के स्तर तक निफ्टी में कोई दिक्कत नहीं है। निफ्टी और निफ्टी बैंक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
Nifty Bank Nifty Prediction, Bank Nifty Nifty Prediction, Nifty Prediction for Tomorrow, Nifty Live Trading, Nifty Trading Live, Bank Nifty Live Trading, BankNifty Options for Tomorrow, Live Day Trading, Intraday Trading Live, Intraday Live Trading, Shomesh Kumar
(शेयर मंथन, 15 जून 2023)