मयंक : मैंने टोरेंट पावर के शेयर 666 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। उचित सलाह दें।
Expert Shomesh Kumar : इस सटॉक को लेने का आपका स्तर मेरे हिसाब से सही नहीं है। ये स्टॉक 545 रुपये से सीधा 750 रुपये पर गया है और अब ये यहाँ से नीचे आ रहा है। इसमें 650 रुपये के नीचे जाने पर मुनाफावसूली शुरू हो जायेगी, जो 610 रुपये से 590 रुपये तक रह सकती है। इसलिए मेरे हिसाब से आपको इसे तब खरीदना चाहिए था, जब इस स्टॉक में अच्छे से कूल ऑफ हो जाये और दूसरे दौर का बॉटम बन जाये। मोमेंटम के सिद्धांत के मुताबिक जब तक ये स्टॉक 630 रुपये के नीचे जाता है तब तक कोई दिक्कत नहीं है।
(शेयर मंथन, 20 जून 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)