शेयर मंथन में खोजें

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बाजार में उतारी नयी गाड़ी

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नयी स्कॉर्पियो बाजार में उतारी है।

यह नयी स्कॉर्पियो न्यू जनरेशन का हाइब्रिड वर्जन है। कंपनी की इस नयी गाड़ी में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोल़ॉजी भी मौजूद है। कंपनी की स्कॉर्पियो के इस नये वर्जन की कीमत 9.74 लाख रुपये से 14.01 लाख रुपये रखी गयी है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर बुधवार के 1,460.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 1,460.10 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 9.30 रुपये या 0.64% की गिरावट के साथ 1,451.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,485.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,092.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"