एक निवेशक : हर्षा इंजीनियरिंग (Harsha Engineers International) में ऐवरेज करके भी 14% का नुकसान है। आपकी क्या सलाह है, मैं इसे एक साल होल्ड कर सकता हूँ?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : हर्षा इंजीनियरिंग में कहीं पर भी कोई ऐसा ट्रेंड जिसके आधार पर आपको ऐवरेजिंग करनी चाहिए थी। इसने जो 417 के पास का टॉप बना दिया है, 417 से 420 के बीच इसने कंजेशन वाला क्षेत्र बना दिया है। 420 रुपये के बाद ही इसमें ऊपर की चाल आ सकती है। इससे पहले इसकी काई उम्मीद नहीं है। ये बिकवाली के दबाव में था इसलिए थोड़ा अपसाइड इसके 380-385 रुपये के स्तर तक आ सकता है।
#harshaengineerssharelatestnews #harshaengineerssharenews #harshaengineersshare #harshaengineersshareprice #harshaengineersshareanalysis #harshaengineersshareholdorsell #harshaengineerssharetarget #harshaengineersnews #harshaengineerssharereview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 19 फरवरी 2023)