एचडीएफसी बैंक के नतीजों से मुझे कोई शिकायत नहीं है। इस स्तर पर 20% की ग्रोथ देते आ रहे हैं, तो मेरे हिसाब से ये किसी कमाल से कम नहीं है। बैंक नई शाखाएँ खोल रहा है, अधिग्रहण की प्रक्रिया में भी लगा हुआ है।
इन सबके बावजूद बिजनेस पर कोई असर नहीं है। वैसे भी मुझे नहीं लगता है कि इस तिमाही में किसी बैंक के खराब नतीजे आयेंगे। जो भी होना है वो अगली तिमाही में होगा। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी नतीजों के बारे में बाजार विशेषज्ञ शोमेश कुमार से बात कर रहे हैं निवेश मंथन के संस्थापक राजीव रंजन झा।
#hdfcbankq4results #hdfcbankresults #hdfcbankq4results2023 #hdfcbankq4resultpreview #hdfcbankq3results #hdfcbankq4results2021 #hdfcbankq4results2022 #bankingsectorq4results #hdfcbankq3results2023 #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2023)