Expert Hemen Kapadia : आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की बैंक निफ्टी में हिस्सेदारी तकरीबन 47% से 51% के आसपास है। हाल के दिनों में हमने देखा है कि एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक चार्ट पर बॉटम बना चुके हैं, इनका प्रदर्शन सुधर रहा है और ये धीरे-धीरे स्थिर हो रहे हैं।
लेकिन ये स्टॉक जब तक शांत बने रहेंगे, तब तक बैंक निफ्टी के प्रदर्शन में सुधार नहीं आयेगा। छोटी अवधि में कोटक महिंद्रा बैंक में 1783 रुपये के स्तर के ऊपर ब्रेकआउट के संकेत नजर आ रहा हैं।
(शेयर मंथन 24 नवंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)