संकल्प पाटिल, ठाणे/इंद्रसेन, मुंबई : एचडीएफसी बैंक मौजूदा बाजार भाव पर 2 साल के लिए खरीदना कैसा रहेगा?/मैंने पीएसयू बैंकों के शेयर बेच दिये हैं और अब मैं एचडीएफसी बैंक या कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर खरीदना चाहता हूँ। दोनों कंसोलिडेशन में हैं। इनका ब्रेकआउट भाव क्या होगा?
Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि कोटक महिंद्रा बैंक से पहले एचडीएफसी बैंक अपनी अगली चाल के लिए तैयार है। लेकिन एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन की पुन: रेटिंग होगी, तो कोटक बैंक की भी होगी। इन दोनों में जब तक एफआईआई का आवंटन नहीं बढ़ेगा, तब तक तेजी नहीं आयेगी। एचडीएफएसी बैंक का स्टॉक 1700-1800 रुपये के स्तरों का रीटेस्ट करने के लिए एकदम तैयार है। साथ ही इस तिमाही के इसके नतीजे भी देखने वाले होंगे। दरअसल, जून में इसके विलय का एक साल पूरा हो जायेगा। इसलिए ये आँकड़े अहम होंगे।
(शेयर मंथन, 12 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)