Expert Shomesh Kumar: दोनों सूचकांक में 50 डीएमए का मजबूत समर्थन है और इनमें माँग भी दिख रही है। विदेशी निवेशक अभी बिकवाली के मूड में हैं, तो घरेलू तरलता से ही अब बाजार चल रहे हैं। ऐसे में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक निवेश का केंद्र बनकर उभर रहे हैं।
क्षेत्रों की अदल-बदल भी हो रही है, लेकिन इन सूचकांक में लंबी चाल अब शायद ही देखने को मिलेगी। इनमें छोटे-छोटे शिखर बनते रहेंगे और 60,000, 61,000 के स्तर आते रहेंगे। इन दोनों सूचकांक में अभी शॉर्ट कवरिंग की संभावना अभी नहीं दिख रही है। इसके बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)