Stock Market Analysis: स्मॉलकैप और मिडकैप में निवेशकों को विकास सेठी की खास सलाह
Expert Vikas Sethi: मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में क्या करना है, ये आपके स्टॉक पर निर्भर करता है। हाल के दिनों में दमदार गुणवत्ता वाली कंपनियों के स्टॉक में भी 10-15% तक की गिरावट देखने को मिली है। इसलिए आपके स्टॉक और नजरिया कैसा है, इस पर निर्भर होगा कि आपको स्टॉक में बने रहना चाहिए या निकल जाना चाहिए।