Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि दोनों ही खबरें स्टॉक के लिए सकारात्मक है, क्योंकि बैंकों की जमा दर में वृद्धि तेजी की साइकिल शुरू हो सकती है। जमा दर अच्छी होने से क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात का जोखिम भी कम होता है।
लेकिन इससे ये नहीं समझना चाहिए कि स्टॉक के भाव में तुरंत फायदा मिलने लगेगा। लेकिन दो-तीन साल के नजरिये से देखेंगे तो इसमें कोई दो राय नहीं कि इससे बैंक के कारोबार में इजाफा हो सकता है।
(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)