USDINR Tomorrow Prediction : आने वाले सप्ताह में Forex Trading में कहाँ बनाएँ मुनाफा - शोमेश कुमार
मैं डॉलर इंडेक्स में 83 के स्तर के ऊपर नहीं देख रहा हूँ। डॉलर की चाल की पिछले दो हफ्तों में साफ तस्वीर आ पायी है। डॉलर में इस दबाव की वजह चीन की तरफ फंड का मुड़ना है, इसके अलावा कोई फंडामेंटल वजह नहीं है।