मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार आज सपाट खुले, मगर जल्द ही बिकवाली के दबाव में आ गये। निफ्टी दिन के निम्न स्तर के नजदीक 24005 (0.8%) के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार के सूचकांक निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में मामूली गिरावट आई और प्रत्येक में 0.2-0.3% टूट गये। वैश्विक संकेत मिलेजुले रहे क्योंकि अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे और सूचकांक दिग्गज टेस्ला और एप्पल में सर्वाधिक नुकसान रहा।
एशिया-पैसिफिक बाजार मिश्रित रहे, जबकि यूरोपीय बाजार में बढ़त रही। क्षेत्रीय स्तर पर तेल और गैस कंपनियाँ केंद्र में रहीं, क्योंकि ब्रेंट क्रूड का मूल्य तीन माह के उच्च स्तर 76 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गया। पंजाब नेश्ननल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के तीसरी तिमाही के मजबूत कारोबारी अपडेट के बाद पीएसयू बैंकों में तेजी आयी।
लगातार 12 कारोबारी सत्र में बिकवाली के बाद विदेशी निवेशक 1500 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। लागत मूल्य बढ़ने और नये ऑर्डर रद्द होने से अमेरिका का विनिर्माण पीएमआई पिछले माह में 49.7 से गिरकर 49.4 पर आ गया। अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी दावे आठ माह के निम्न स्तर पर पहुँच गये हैं, क्योंकि श्रम बाजार लचीला बना हुआ है, जिससे इस साल ब्याज दरों में कम कटौती के फेडरल रिजर्व के अनुमानों को बल मिला है।
निकट समय में, हम उम्मीद करते हैं कि तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले कंपनियों द्वारा जारी किए गए तिमाही-पूर्व कारोबारी अपडेट के आधार पर बाजार में स्टॉक/क्षेत्र विशेष गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी।
(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment