शेयर बाजार में लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 159.45 रुपये तक चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह शेयर पिछले सात दिनों में लगभग 70% तक उछला है। दोपहर 12:40 बजे यह 14.20% की मजबूती के साथ 158.10 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के 6.27 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 1.97 लाख रही है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2013)
Add comment