ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।
आगामी सप्ताह में कई महत्वपूर्ण आँकड़ें जारी किये जायेंगे, जिनमें खुदरा महँगाई और थोक महँगाई दर के आँकड़ें शामिल हैं। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किये गये औद्योगिक उत्पादन आँकड़ों (आईआईपी) का सोमवार को बाजार पर होने वाले प्रभाव पर भी बाजार की निगाहें रहेगी। इन सबके अलावा, वैश्विक स्तर पर कई अहम आर्थिक आँकड़ें पेश किये जाने की उम्मीद है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की चाल, घरेलू बाजार में विदेशी मुद्रा के बहिर्भाव और कमोडिटी कीमतों विशेष रूप से कच्चे तेल की कीमतों पर भी बाजार की नजरें रहेगी। इस सप्ताह भारतीय कंपनियों के कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही के नतीजें भी पेश होने वाले हैं, जिनमें एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), रिलायंस इंडस्ट्रीयल इन्फ्रा (Reliance Industrial Infra), एनएनआईटी टेक (NNIT Tech), यस बैंक (Yes Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), टीसीएस (TCS), विप्रो (Wipro), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance), एचसीएल टेक (HCL Tech), बजाज होल्डिंगस (Bajaj Holdings), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige), आईटीसी (ITC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आदि कंपनियाँ शामिल हैं।
Add comment