शेयर मंथन में खोजें

महँगाई दर के आँकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर : ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers)

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार में अस्थिरता रहने की संभावना है। 

अगले सप्ताह खुदरा महँगाई दर और थोक महँगाई दर के आँकड़े जारी किये जायेंगे। जिसका शेयर बाजार पर असर पर बाजार की नजर रहेगी। कंपनियों के तिमाही नतीजों के अलावा दिसंबर माह के औद्योगिक उत्पादन आँकड़े भी पेश होंगे। आगामी सप्ताह में टाटा मोटर्स (Tata Motors), वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) जिदल स्टेनलेस (Jindal Stainless), जेपी एसोसिएट्स (JP Associates), एनएमडीसी (NMDC), आईएफसीआई (IFCI), एस्सार ऑयल (Essar Oil), टाटा स्टील (Tata Steel), ऑप्टो सर्किट्स (Opto Circuits), जेके टायर्स (JK Tyres), फोर्टिस हेल्थ (Fortis Health), आदित्य बिड़ला नूवो (Aditya Birla Nuvo), गुजरात गैस (Gujarat Gas) और सिप्ला (Cipla) आदि कंपनियों के नतीजें शामिल हैं। 

वैश्विक स्तर पर भी कई अहम आँकड़े घोषित किये जायेंगे, जिनका भारतीय शेयर बाजार पर असर देखने योग्य होगा। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2014) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"