शेयर बाजार में लैंको इन्फ्राटेक (Lanco Infratech) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 7.96 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:42 बजे 1.95% की बढ़त के साथ यह 7.31 रुपये पर है।
लैंको इन्फ्रा की सहयोगी कंपनी लैंको हाइड्रो पावर (Lanco Hydro Power) ने ग्रीनको एनर्जीज (Greenko Energies) की सब्सीडियरी कंपनी तेजससर्निका हाइड्रो एनर्जीज (Tejassarnika Hydro Energies) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत लैंको इन्फ्रा लैंको बु़डहिल हाइड्रो पावर की 70 मेगावॉट परियोजना में अपनी 100% हिस्सेदारी बेचेगी। इसके अलावा लैंको इन्फ्रा ने ग्रीनको एनर्जीज को हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा में 5 मेगावाट क्षमता वाले अपने दो जल विद्युत संयंत्रों को बेचने के लिए भी सहमति ज्ञापन (एमओयू) पत्र पर हस्ताक्षर किये है।
लेकिन कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ कर 530 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 465 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 32% घट कर 2,515 करोड़ रुपये हो गयी है, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,716 करौड़ रूपये दर्ज हुई थी।
घाटा बढ़ने की खबर आने के बाद कंपनी का शेयर दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल गया है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2014)
Add comment