शेयर बाजार में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 11.35 रुपये तक चढ़ गया है। दोपहर 1:28 बजे यह 10.62% की मजबूती के साथ 10.94 रुपये पर है।
मीडिया खबरों के मुताबिक सुजलॉन जर्मनी स्थित अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेनवियन एसई (Senvion SE) में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। ऐसी खबर है कि कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के लिए सुजलॉन विभिन्न वित्तीय संस्थाओं और बैंकों के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2014)
Add comment