शेयर बाजार में ल्युपिन (Lupin) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1014 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:25 बजे यह 1.72% की बढ़त के साथ 1010 रुपये पर है।
गौरतलब है कि ल्युपिन ने जापान की फार्मा कंपनी योशीनदो इंक (Yoshindo Inc) के साथ एक संयुक्त उपक्रम (JV) समझौता किया है। इस संयुक्त उपक्रम के तहत ल्युपिन जापान की के साथ एक नयी इकाई वाईएल बायोलॉजिक्स (YLB) की स्थापना करेगी। वाईएलबी दोनों कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित की जायेगी। इसमें बायोसिमिलर के क्लिनिकल डेवलपमेंट आदि से जुड़े कार्य शामिल होंगे। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2014)
Add comment