भारतीय शेयर बाजार में आज दोपहर तक कमजोरी बनी रही, मगर आखिरी एक-डेढ़ घंटे में अचानक उभरी खरीदारी से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 26,587 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,004 के स्तर पर खुले। दोपहर करीब दो बजे सेंसेक्स ने 26,380 और निफ्टी ने 7,952 के निचले स्तर को छुआ। लेकिन इसके बाद अंतिम घंटे के कारोबार में आयी उछाल के बाद सेंसेक्स 100 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 26,687 पर बंद हुआ। निफ्टी 33 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 8,047 के स्तर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी तेजी का रुख दिखा। बीएसई मिडकैप में 0.76% की बढ़त रही और बीएसई स्मॉलकैप में 0.34% की तेजी आयी। वहीं एनएसई में सीएनएक्स मिडकैप 0.35% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.33% की बढ़त के साथ बंद हुए।
क्षेत्रवार देखें तो केवल दो सूचकांकों को छोड़ कर बाकी सभी हरे निशान में रहे। बीएसई के तेल-गैस सूचकांक में सत्र के अंत में 0.15% की गिरावट दर्ज हुई। साथ ही एफएमसीजी भी 0.39% नीचे आया। दूसरी ओर ऑटो (1.15%), बीएसई बैकिंग (0.70%), रियल्टी (0.66%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.51%), पावर (0.30%), हेल्थकेयर (0.26%), कैपिटल गुड्स (0.19%), टीईसीके (0.14%), मेटल (0.06%) और आईटी (0.05%) हरे निशान में रहे। (शेयर मंथन, 16 जून 2015)
Add comment