भारतीय शेयर बाजार आज दिन भर अच्छा कारोबार करने के बाद अंतिम क्षणों में गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरो जोन के वित्त मंत्रियों की ब्रुसेल्स में आज आपात बैठक के मद्देनजर निवेशकों ने सर्तक कारोबार किया जिससे ये गिरावट देखने को मिली। बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 28,220 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,526 के स्तर पर खुले। सेंसेक्स ने आज 28,335 और निफ्टी ने 8,561 के ऊपरी स्तर को छुआ। सत्र के अंत में सेंसेक्स 37 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 28,172 पर बंद हुआ। निफ्टी 11 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 8,511 के स्तर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला। जहाँ बीएसई मिडकैप में 52% की बढ़त दर्ज हुई, वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 0.62% ऊपर चढ़ा। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.46% की बढ़त दर्ज हुई और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.03% ऊपर चढ़ा।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में रियल्टी (0.89%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.70%), हेल्थकेयर (0.28%), कैपिटल गुड्स (0.09%), मेटल (0.09%) और एफएमसीजी (0.06%) हरे निशान में रहे। टीईसीके (-0.48%), आईटी (-0.38%),पावर (-0.31%), ऑटो (-0.30%) तेल-गैस (-0.24%) और बैकिंग (-0.18%) नीचे आये। (शेयर मंथन, 7 जुलाई 2015)
Add comment