एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों और बड़ी कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन का असर आज शेयर बाजार के कारोबार में देखने को मिला। आज दोनों प्रमुख भारतीय सूचकांक हरे निशान में खुले। सुबह सेंसेक्स 60 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 28,138 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने भी 31 अंक या 0.36% की बढ़त के साथ 8,548 पर कारोबार की शुरुआत की और फिर दोनों सूचकांकों ने सारे समय बढ़त बनाये रखी। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,316 के उच्चतम स्तर को छुआ, वहीं निफ्टी ने 8,592 के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 151 अंक या 0.54% बढ़ कर 28,223 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51 अंक या 0.60% की बढ़त के साथ 8,568 पर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी आज अच्छी बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.76% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.96% की बढ़त रही। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.86% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.94% की बढ़त के साथ बंद हुए।
क्षेत्रवार देखें तो आज ज्यादातर क्षेत्रों में बढ़त का रुख बना रहा। रियल्टी (3.31%), आईटी (1.78%), टीईसीके (1.53%), एफएमसीजी (1.41%), ऑटो (1.03%), बैकिंग (0.99%), पावर (0.85%), कैपिटल गुड्स (0.54%), तेल-गैस (0.16%) बढ़त के साथ बंद हुए सिर्फ हेल्थकेयर (-0.33%), मेटल (-0.04%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.03%) लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 5 अगस्त 2015)
Add comment