हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार ने अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत की है।
शुक्रवार को जारी किये गये गैर कृर्षि क्षेत्र के अमेरिकी रोजगार आँकड़े बाजार की उम्मीद से कम रहे हैं। जिस कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाने की संभावनाओं में कमी आयी है। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाने की संभावनाओं में आयी कमी के चलते तमाम एशियाई बाजार आज मजबूती दिखा रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार ने भी आज अच्छी शुरुआत की है।
सुबह 10.10 बजे सेंसेक्स (Sensex) 363 अंक या 1.42% की उछाल के साथ 26,588 पर है। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) इस समय 104 अंक या 1.35% की बढ़त के साथ 8,058 के स्तर पर चल रहा है।
आज सुबह सेंसेक्स (Sensex) 158 अंक या 0.60% की बढ़त के साथ 26,379 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने 55 अंक या 0.69% की बढ़त के साथ 8,005 पर कारोबार की शुरुआत की।
छोटे-मँझोले शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। जहाँ बीएसई मिडकैप में 1.15% की बढ़त दिखायी दे रही है, वहीं बीएसई स्मॉलकैप में भी 1.09% ऊपर चल रहा है। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 1.24% की बढ़त है और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.23% ऊपर चल रहा है।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में आज सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं।
कैपिटल गुड्स (2.08%), बैकिंग (1.90%), ऑटो (1.65%), पावर (1.36%) कंज्यूमर ड्यूरेबल (1.16%), टीईसीके (0.91%), एफएमसीजी (0.97%), रियल्टी (0.95%), आईटी (0.81%), हेल्थकयर (0.42%), मेटल (0.40%), तेल-गैस (0.19%) ऊपर चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2015)
Add comment