शेयर मंथन में खोजें

नवंबर एक्सपायरी से पहले दायरे में अटका बाजार

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज मंगलवार को घरेलू बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। हालाँकि भारतीय बाजार ने लाल निशान पर शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे यह हरे निशान में आ गया है और उसके बाद काफी हद तक एक दायरे के अंदर सपाट रुझान दिखा रहा है।

फिलहाल सेंसेक्स (Sensex) में 50 अंक और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 12 अंकों की हल्की बढ़त है। वायदा कारोबार की नवंबर सीरीज की एक्सपायरी से पहले बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता दिख रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 2.18%, एचडीएफसी (HDFC) 1.25%, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) 1.23%, रिलाइंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 0.90% की तेजी के साथ चल रहे हैं। दूसरी ओर इन्फोसिस (Infosys) -0.97%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 0.90%, मारुति (Maruti) -0.79%, सन फार्मा (Sun Pharma) -0.72% की गिरावट पर चल रहे हैं।
गुरुनानक जयंती के अवसर पर कल बुधवार बाजार बंद रहेंगे। उसके बाद गुरुवार 26 नवंबर को नवंबर सीरीज की एक्सपायरी होनी है। इसके अलावा गुरुवार को ही संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू होना है। संसद में कई अहम विधेयक अटके हैं। इसके अलावा दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में होने वाली संभावित वृद्धि पर भी बाजार की नजर टिकी हुई है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"